BK Hariprasad ने दिया विवादित बयान, बोले Modi-Imran Khan ने कराया Pulwama हमला | वनइंडिया हिंदी

2019-03-07 131

Congress Leader BK Hariprasad Shocking Statement Over PM Modi Over Pulwama Colen . Politics over national security is not dying down. In the latest development, Congress leader BK Hariprasad has made a controversial remark over Pulwama attack. He said that the attack was a fixed match between Prime Minister Narendra Modi and his Pakistani counterpart Imran Khan. The nation is already seeing a low in politics as host of politicians raised questions over air strike across LoC on February 26 which destroyed Jaish-e-Mohammed camp in Balakot.

बीके हरिप्रसाद ने दिया विवादित बयान, बोले मोदी- इमरान खान की मिलीभगत ने कराया पुलवामा हमला | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राजनीति न किए जाने की बात करते रहे हैं, लेकिन सीनियर लीडर बीके हरिप्रसाद का बयान पार्टी के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला है। बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान देते हुए पुलवामा आतंकी हमले को पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा बताया है। हरिप्रसाद ने कहा, 'पुलवामा अटैक के बाद के घटनाक्रम पर यदि आप नजर डालेंगे तो पता चलता है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग थी'।

#BKHariprasad #Congress #PMModi #Pakistan #ImranKhan #Pulwama